मंदिरों से लगातार हो रही चोरियां, पुलिस कोशिश करती है, बहुत कम सफलता मिलती है, पर जब आचार्य श्री ने ऐसा कैसा दिया आशीर्वाद कि 13 दिन में खुलासा

0
806

23 अप्रैल 2023/ बैसाख शुक्ल चतुर्थी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/EXCLUSIVE
पिछले 1 साल में 30 से ज्यादा जैन मंदिरों में चोरियों की जानकारी मिली है, जिनमें से अब तक केवल 3 का ही खुलासा हो पाया, जिसमें एक महत्वपूर्ण थी कचनेर से सोने की प्रतिमा और अब शनिवार 22 अप्रैल को कुशलगढ़ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र, वागोल पारसनाथ जैन मंदिर की चोरी का खुलासा, जिसमें पकड़े गए चार चोर और एक मूर्ति खरीदार भी गिरफ्तार हो गया।

सीसीटीवी कैमरे में लगभग हर चोर पकड़ा जाता है, पर प्रतिमाएं नहीं मिल पाती हैं। चोर भी नौ दो ग्यारह होते रहते हैं , पर इस बार जिनके सानिध्य में वहां पंचकल्याणक हुआ, उन्हीं आचार्य श्री के पास पहुंच गई थी समाज । आशीर्वाद दिया और उन्होंने ऐसा क्या मंत्र दिया, जिसको समाज ने माना, भक्ति में ओतप्रोत रहे और 13 दिन के अंदर ही पुलिस ने उन चोरों को भी पकड़ लिया और प्रतिमाएं भी बरामद की, जबकि एक को गला भी दिया गया।

पूरा खुलासा, चैनल महालक्ष्मी, मंगलवार सुबह 8:00 के एपिसोड में करेगा। तप त्याग के मूर्त रूप कहे जाने वाले दिगंबर संतों के आशीर्वाद से क्या ऐसा संभव हो जाता है ? आप माने या ना माने , पर कहा तो यह भी जाता है कि चमत्कार हो जाता है। देखिएगा जरूर , मंगलवार सुबह 8:00 बजे का विशेष एपिसोड, कैसे हो गया चोरी का खुलासा ,पकड़े गए चोर?