#दत्तात्रेय संप्रदाय द्वारा #गिरनार की स्वरूप परिवर्तन न करने के न्यायालय के निर्णय की अवहेलना के आधार पर अभी 7 मुकदमे न्यायालय में विचाराधीन, अक्टूबर में न्यायालय तारीख

0
940

28 सितम्बर 2022/ अश्विन शुक्ल तृतीया /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी

25 सितंबर 2022 को जैनम जूम चैनल के माध्यम से क्या जैन समाज को गिरनार पर्वत पर अधिकार पाने के लिए अदालत में बाद प्रस्तुत करना चाहिए इस विषय पर एक डिबेट शो का आयोजन किया गया।

श्री पारस जैन बज ने बताया कि दत्तात्रेय संप्रदाय द्वारा गिरनार की स्वरूप परिवर्तन न करने के न्यायालय के निर्णय की अवहेलना के आधार पर अभी 7 मुकदमे न्यायालय में विचाराधीन हैं जिसमें आगामी अक्टूबर माह में न्यायालय द्वारा तारीख दी हुई है। जैन समाज के वरिष्ठ वकीलों के मार्गदर्शन में उनकी संस्था एक क्षेत्र पर जैन समाज के अधिकार के लिए एक अन्य मुकदमा करने की तैयारी कर रही है। पारस जी ने स्वीकार किया कि वर्तमान समय में जब सोशल मीडिया के माध्यम से हम समाज को इस विषय पर एकजुट कर सकते हैं ऐसे में उनकी संस्था के द्वारा गिरनार पर्वत के अधिकार के लिए जो भी कदम संस्था द्वारा लिए जा रहे हैं उनके विषय में समाज में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगामी समय में अतिशीघ्र ही नेटवर्किंग के माध्यम से जैन समाज के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म प्रदान किया जाएगा जहां समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने विचार व्यक्त कर सके और उसे गिरनार क्षैत्र की वर्तमान वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त हो सके।

श्री राजकुमार सेठी जी ने अपने वक्तव्य में बताया कि विगत 40 वर्षों से जैन समाज की सर्वोच्च संस्था दिगंबर जैन महासभा अपने पूर्व अध्यक्ष स्व. श्री निर्मल जी सेठी के नेतृत्व में गिरनार पर्वत पर अधिकार के लिए प्रयासरत है।

श्री मणिंद्र जैन ने अपने बताया कि दत्तात्रेय समाज के जिन लोगों ने गिरनार पर्वत की 5वीं टोंक पर अतिक्रमण किया हुआ है उनके संप्रदाय के एक साधु से वे संपर्क में हैं और जैन समाज के पदाधिकारियों से उनकी संस्था विचार विमर्श कर रही है कि आपसी सहयोग से बातचीत के द्वारा इस समस्या का समाधान निकाला जाए।

श्री जमनालाल जी हापावत ने भी अपनी संस्था का पक्ष रखते हुए कहा कि उनकी संस्था भी इस कार्य को सफल करने की दिशा में कार्य कर रही है।

पं. महेश शास्त्री जी दीमापुर के मार्गदर्शन, श्री दिनेश जैन दगड़ा कलकत्ता प्रधान संपादक जैन जनवाणी के संयोजकत्व, श्री विश्वास जैन विनायका आष्टा के सह संयोजकत्व में जैन समाज के प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अपनी अपनी वस्तुस्थिति को स्पष्ट किया। इस वेबीनार में प्रमुख वक्ताओं के रूप में श्री जमनालाल जी हापावत मुंबई राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा, श्री राजकुमार जी सेठी कोलकाता राष्ट्रीय महामंत्री श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन धर्मसंरक्षिणी महासभा, श्री मणिंद्र जैन दिल्ली राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिगंबर जैन महासमिति, श्री पारस जैन बज अहमदाबाद सदस्य श्री दिगंबर जैन तीर्थसंरक्षणी महासभा ने उपस्थित होकर श्रोताओं को गिरनार पर्वत पर जैन समाज के अधिकार के लिए कौन कौन से कदम उठाए जा रहे हैं उनके विषय में जानकारी प्रदान की।