आचार्य श्री के कीर्ति स्तम्भ पर चल रही भक्तामर स्त्रोत की भक्ति में गगन से ऊपर चाँद ने भी की पूर्णिमा की चांदनी की वर्षा

0
1536

कल बुधवार २० अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के दिन शांति नगर सीता मानसरोवर जबलपुर मध्य प्रदेश स्थित कीर्ति स्तंभ आचार्य भगवंत के 75 वे जन्म जयंती उत्सव के उपलक्ष पर भक्तांबर पाठ, आचार्य श्री की आरती संपन्न हुई
कीर्ति स्तंभ के ऊपर शरद पूर्णिमा का चांद अपनी चांदनी बिखेरते हुए अद्भुत नजारा

बिटियो को संस्कारित करने भारतीय शिक्षा पद्धति के अनुरूप अनेकों प्रतिभास्थली के जनक प्राचीन भारत के पूरे विश्व मे धाक जमाने वाले विलुप्त अहिंसक वस्त्रों हेतु हथकरघा एवम विश्व की सबसे पहली अहिंसक आयुर्वेदिक चिकित्सा को पुनर्जीवित करने वाले आचार्यप्रवर के करुणामय आशीष के कीर्तिस्तंभ है

जय जय गुरुदेव नमोस्तु नमोस्तु गुरुदेव