रविवार , 29 अगस्त,भाद्रपद कृष्ण सप्तमी ,पावन दिन, 16 तीर्थंकर श्री #शांतिनाथ जी का #गर्भ_कल्याणक दिवस

0
1297

29 अगस्त, भाद्रपद कृष्ण सप्तमी, दिन रविवार , यही दिन है ,जिस दिन 16वे तीर्थंकर श्री शांतिनाथ जी सर्वार्थसिद्धि नाम के विमान में आयु पूर्ण कर, हस्तिनापुर के महाराजा विश्व सेन जी की महारानी एरा देवी के गर्भ में आए।

16वे तीर्थंकर ,पांचवें चक्रवर्ती और 12वीं कामदेव के नाम से प्रसिद्ध हुए। आपकी आयु 100000 वर्ष थी और कद था 240 फीट ।

तपे हुए सोने के समान शरीर का रंग था और आपके काल से ही धर्म अनवरत चलता आ रहा है , यानी धर्म का विच्छेद नहीं हुआ।

बोलिए 16वे तीर्थंकर श्री शांतिनाथ भगवान के गर्भ कल्याणक की जय जय जय।