वहलना जैन मंदिर जी से सोने की दो कुंजियां चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, सोने की कुंजियां बरामद

0
1405

जनपद मुजफ्फरनगर में थाना कोतवाली क्षेत्र के विश्व विख्यात श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना मंदिर मे 8 फरवरी को सोने की सवा तीन लाख रूपये की कीमत कुंजीया चोरी । चोर सी सी टी वी कैमरे मे केद । वहलनाअतिशय क्षेत्र जैन मंदिर जी के महामंत्री राजकुमार जैन नावलो वालो ने बताया कि 8 फरवरी को पूजा अर्चना के बाद सोने की दो कुंजियां रखी थी जिनमे एक का वजन 30 ग्राम और एक का वजन 35 ग्राम था चुराने वाला चोर सुबह 9 बजे के बाद आया और लगभग 40 मिनट से अधिक मंदिर जी मे रहा उस दौरान कुछ और श्रदालु भी दर्शन करने आये चोर ने बड़े वाला मास्क लगा रखा था जिससे उसका पूरा चेहरा कवर था पुलिस सूत्रों के अनुसार उपरोक्त चोर जिस स्कूटी पर आया था उसकी पहचान की
चोरी करने वाला जैन है। खतौली का था, अब गाजियाबाद रहता है