श्री जिनवरम् द्वारा आयोजित COVID -19 टीकाकरण शिविर -8 में बृहत्तर कोलकाता जैन समाज के 263 लोगों का टीकाकरण

0
917

आज श्री जिनवरम् द्वारा आयोजित COVID -19 टीकाकरण शिविर -8 में बृहत्तर कोलकाता जैन समाज के २६३ लोगों का टीकाकरण हुआ इसको लेकर बृहत्तर कोलकाता जैन समाज में बहुत उत्साह देखा गया।

श्री जिनवरम् परिवार अभी तक कोरोना से संक्रमित परिवार को हर तरह की सुविधा दे रहा था , अब दिगम्बर जैन समाज का कोई भी सदस्य कोरोना संक्रमित न हो, उस लक्ष्य के मद्देनजर जगह-जगह शिविर का आयोजन कर रहा है।