दक्षिण के सम्मेद शिखर के नाम से विख्यात श्री मांगीतुंगी जी सिद्धक्षेत्र – मुनि प्रवर जयकीर्तिजी एवं   चैतन्य कीर्ति  की भक्ति में यात्रा संपन्न

0
1437

 

धन्य हो अवसर!पुण्य घड़ी। आज दक्षिण के सम्मेद शिखर के नाम से विख्यात श्री मांगीतुंगी जी सिद्धक्षेत्र जहां से 99 करोड मुनिराज राम हनुमान आदि मोक्ष गए हैं।

ऐसी है पावन पवित्र भूमि जिसका परम दुर्लभ भक्ति पूर्वक जिन दर्शन संपन्न हुआ।

परम पूज्य  ध्यान दिवाकर मुनि प्रवर जयकीर्तिजी गुरुदेव एवं   चैतन्य कीर्ति  गुरुदेव सर्वार्थसिद्धि धर्म तीर्थम यात्रा संघ की भक्ति में यात्रा संपन्न हुई।ऐसी ही हर्ष और आनंद पूर्वक यात्राएं चलती रहे। यही जिनेंद्र भगवान के श्री चरणों में भगवान राम एवं भगवान हनुमान के चरणों में सिद्ध भवंतु के चरणों में मंगलमय प्रार्थना मंगलमय प्रार्थना