मथुरा चौरासी पर अर्ह॔ अस्तित्व॔ ध्यान केन्द्र ( International centre for Arham Dhyan & Yoga) का निर्माण अब तेजी से!

0
729

27 मई 2022/ जयेष्ठ कृष्णा दवादिशि /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी के आशीर्वाद एवं मुनि श्री प्रणम्य सागर जी के मार्गदर्शन से मथुराचौरासी स्थित अर्हं अस्तित्वम का कार्य निरंतर तेज गति से हो रहा है। ऊपर से लीये चित्र मे दिख रही ध्यान गुहा ( गुफा) अब completion की ओर है!

सभी निर्माण देश के जाने माने आर्किटेक्ट और गुरू भक्त प्रीयम जैन दिल्ली के निर्देशन मे पूर्णत: प्राक्रतिक ढंग से ( Eco friendly way) कमसे कम हिंसा कर , सिद्ध क्षेत्र की मिट्टी से ही डाई द्वारा बिना अग्नि मे पकाये मजबूत ईटो से कीया जा रहा है, निर्माण इस तरह से हो रहा है कि अन्दर का वातावरण सर्दी मे गर्म और गर्मी मे ठण्डा रह सके! निर्माण प्लान इस तरह से तैयार कीया गया है कि ध्यान केन्द्र के क्षेत्र की जमीन के मध्य में जितने भी व्रक्ष आ रहे हैं उन्हे न तो हटाया जा रहा है न काटा जा है, सभी वर्क्षों को ध्यान केन्द्र का हिस्सा बनाया गया है!

पूज्य मुनीद्व्य प्रणम्यसागर सागर जी ससंघ के आगरा वर्षायोग से भी इस केन्द्र को आगरा समाज ने भी बडी राशी प्रदान की है!