22 मार्च 2023 : चैत्र शुक्ल एकम : 19 वे तीर्थंकर श्री मल्लीनाथ जी का गर्भ कल्याणक

0
258

21 मार्च 2023/ चैत्र कृष्ण अमावस /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
19 वे तीर्थंकर श्री मल्लीनाथ जी का जीव अपराजित विमान में आयु पूर्ण कर मिथिला नगरी के तत्कालीन महाराजा श्री कुंभराज जी की महारानी महादेवी, जिन्हें प्रभावती भी कहा जाता है , उनके गर्भ में चैत्र शुक्ल एकम, यानी जो इस वर्ष 22 मार्च को है , के गर्भ में आए। और उससे 6 माह पहले से ही सौधर्म इंद्र की आज्ञा से, कुबेर ने उस राज महल पर तीनों पहर में साढ़े तीन करोड़ रत्नों की वर्षा शुरू कर दी थी।

कुछ जगह चारों पहर की बात कही गई है। आपकी आयु 55000 वर्ष की थी। आपका रंग तपे स्वर्ण के समान था। आपका कद 25 धनुष का था।

बोलिए 19 वे तीर्थंकर श्री मल्लीनाथ भगवान के गर्भ कल्याणक की जय जय जय।